
कुंडली भाग्य के आज के लिखित अपडेट में, सोनाक्षी शर्लिन को बताती है कि इस लूथरा खानदान को यही लगेगा और हमेशा यही लगना चाहिए, प्रीता कभी मां बन ही नही सकती मेरे हांथो में हथियार लग गया था, और नर्स को भी मैंने अपने कंट्रोल में ले लिया था फिर मैंने अपनी दोस्त के पास प्रीता का कंसल्ट करवाया लेकिन मैंने जो सोचा वो हुआ नहीं करीना बुआ ने सब गड़बड़ कर दिया मुझे लगा था कि करीना बुआ ये सुनेंगी की प्रीता कभी मां नहीं बन सकती तब वो उसे धक्के मारकर घर से बाहर कर देगी लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ किया ही नही, हां चार बातें जरूर सुनाई लेकिन हमेशा की तरह करन और राखी आंटी ने आकर प्रीता को बचा लिया और बाद करीना बुआ भी पिघल गयी, लेकिन मैं जानती थी कि प्रीता मां बन सकती है और मै ये नहीं चाहती थी इसीलिए वो सब रोकने के लिए यहां लूथरा हाउस आयी ताकि मैं रोज प्रीता को दवाई देती रहूं ताकि वो कंसीव कर ही ना पाए, फिर वो शर्लिन से कहती है ये जो तुमने अभी वीडियो दिखाया न इसमें मैं वही दवाई मिला रही हु जिससे प्रीता कंसीव ना कर पाए यही जानना था ना तुम्हे, जिसके बाद शर्लिन शॉक हो जाती है। फिर सोनाक्षी कहती है मेरी लाइफ का सबसे बड़ा प्रॉब्लम करन है लेकिन मेरे दिल का सॉल्युसन भी करन है उसे तो मैं कुछ नहीं कर सकती क्योंकि करन से मैं बहोत प्यार करती हूं।
वहीं दूसरी तरफ प्रीता रिपोर्ट्स ढूंढती है और वो सोनाक्षी को सर्लिन से बात करते हुवे देखती है तभी वो फिसल कर गिर जाती है फिर वहां शर्लिन और सोनाक्षी आ जाती है वहीं प्रीता कहती है तुम लोग कोई रिपोर्ट्स की बात कर रही थी फिर सोनाक्षी उसे रिपोर्ट देती है लेकिन वो उसे नकली रिपोर्ट देती है और रिपोर्ट्स देखकर प्रीता बहोत दुखी होती है। जिसके बाद सोनाक्षी प्रीता के लिए दूध लाने चली जाती वहीं किचेन में वो दूध में दवाई मिला रही होती है तभी वहां सर्लिन आ जाती है फिर सोनाक्षी कहती है मुझे पता था तुम जरूर आओगी फिर शार्लीन कहती है आऊंगी क्यो नही मेरे पास तुम्हारी वीडियो जो है वो कहती है तुम्हे पता नही ये सारी रेकॉडिंग्स तुमपर कितना भारी पड़ सकती है, तुम्हे क्या लगता है ये तुम्हारा सच लुथरास को नही बताऊंगी फिर सोनाक्षी कहती है तुम मेरा सच लुथरास को कभी नहीं बताओगी फिर वो सर्लिन को पृथ्वी की वीडियो दिखाती है जो कि वो उससे मिलने जेल में गयी थी।
दुसरी तरफ करन और ऋषभ रिपोर्ट्स ढूंढते है और वो राखी मां से पूछते है तभी करन प्रीता के हाथ मे वो देख लेता है फिर प्रीता के पास जाता है, और वो उससे रिपोर्ट्स दिखाने को कहता है फिर रिपोर्ट्स देखकर कहता है कि सब ठीक तो है फिर वो प्रीता को उदास देखकर कहता है सब ठीक तो है वहीं प्रीता कहती है कुछ नहीं जो मैंने सोचा था वो नहीं है मैंने सोचा था कि मेरी रिपोर्ट्स नॉर्मल होंगी और मैं आगे जाकर प्रेग्नेंट हो सकती हूं क्योकिं मुझे ऐसा फील होता है कि मैं एकदम ठीक हूं एकदम नॉर्मल हु और मैं मां बन सकती हूं लेकिन ऐसा लिखकर नही आया और मेरी वो उम्मीद भी चली गयी और मुझे यकीन नही हो रहा…। वहीं करन उसे दिलासा देते हुवे कहता है इतनी छोटी सी बात पर इतना परेसान प्रीता हम दोनों माँ डैड बन चुके है और जो चाहते थे वो हो चुका है पीहू है हमारी जिंदगी में, स्वीट सी फैमिली है हम तीनों की मुझे और कुछ नही चाहिए