
कुंडली भाग्य नाटक के आज के लिखित अपडेट में, पीहू खेलती है तभी उसे सोनाक्षी आकर कहती है तुम्हे प्रीता ने बाहर बुलाया है जिसके बाद पीहू भागते हुवे बाहर जाने लगती तभी ऋषभ उसे रोकने की कोशिश करता है जिसके बाद सोनाक्षी वहां आ जाती है और सबको कहती मैं पीहू के साथ जा रही हूं फिर वो पीहू के पीछे चली जाती है, वहीं लूथरा हाउसमे सब लोग दीवाली की तैयारी करते और और सब पटाखे जलाने जाते है वहीं सृस्टि रंगोली में दिए लगा रही होती है वहां समीर जाता है और उससे कहता है कि आज दीवाली का दिन है और तुम मुझे इग्नोर कर रही हो देखो अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ़ कर दो और तुम मुझे इग्नोर मत करो क्योकि ये बिहेवियर मुझसे बर्दास्त नहीं होता वहीं सृस्टि कहती तुम्हे क्या लगता है कि मुझे अच्छा लग रहा है तुमसे बात ना करके वहीं सृस्टि कहती है यदि ऐसा नही करूँगी तो तुम मुझे भाव नही दोगे और अब देखो तुम मेरे आस पास लट्टू बनकर घूम रहे हो फिर समीर कहता है इसका मतलब ये है कि तुम मुझसे गुस्सा नहीं हो और इसकी एक्टिंग कर रही है किसके बाद समीर नाराज हो जाता है जिसके बाद सृस्टि समीर को मनाती है और उससे कहती है थोड़ी सी एक्टिंग कर दी तो क्या हुआ तुमसे कुछ ले ली क्या थोड़ी सी अटेंसन तो ही ली है तुमसे वहीं समीर कहता है तुम अटेंसन के लिए ऐसा कर रही थी तुम्हे पता भी है मैं कैसा फील कर रहा हूँ सुबह से उसके बाद सृस्टि समीर को पीछे से पकड़कर सॉरी कहती है जिसके बाद समीर खुश हो जाता है लेकिन सृस्टि बहाने बनाने लगती है।
वहीं दूसरी तरफ प्रीता पीहू को मिलती है और सोनाक्षी भी वहां रहती है और वो प्रीता से कहती है तुम दीवाली के दिये जला लो मैं पीहू के साथ रहती हूं वही प्रीता कहती है हां ठीक है, वहीं प्रीता करन से पूछती है कि मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि तुम मुझसे नाराज हो वहीं करन कहता है हूँ तो, फिर प्रीता करन को मनाती है और उसके गले लग जाती जिसे देखकर सोनाक्षी बहोत जलस होती है इसके बाद सोनाक्षी पीहू के सामने पटाखे जलाकर फेंक देती है जिसके बाद पीहू बहोत डर जाती है और वो जोर जोर से चिल्लाने लगती है और उसका दुपट्टा भी जलने लगता है इसके बाद सब लोग उसकी तरफ भागकर आते है और वहीं पीहू बेहोश हो जाती है….. Coming soon