
कुंडली भाग्य नाटक के आज के लिखित एपिसोड में, जब करन प्रीता को दिए गए गिफ्ट के कपड़े सोनाक्षी के ऊपर देखेगा तब करन को बहोत बड़ा शॉक लगेगा इसी वजह से करन सोनाक्षी पर काफी ज्यादा गुस्सा होता है और गुस्से से सोनाक्षी को कहता है कि मैंने ये कपड़े प्रीता को गिफ्ट में दिए थे वहीं सोनाक्षी करन को कहती है कि प्रीता ने ये कपड़े मुझे गिफ्ट में दे दी है जिसके बाद करन को प्रीता पर काफी ज्यादा गुस्सा आता है। उसके बाद जब प्रीता दिवाली के पूजा में शामिल होती है तब सोनाक्षी अचानक से प्रीता के सामने आकर कहेगी की देखो प्रीता ये कपड़े मुझपर कैसे लग रहे है तब प्रीता कहती है कि ये तुमपर बहोत अच्छे लग रहे है ऐसा लग रहा है कि ये ड्रेस मानो तुम्हारी लिए ही बनी हो ये सुनकर करन को काफी बड़ा शॉक लगेगा लेकिन जब अचानक से सोनाक्षी प्रीता को कहेगी की, ये कपड़े मुझे गिफ्ट में देने के लिए धन्यवाद तब प्रीता सोनाक्षी की बातों को समझ नहीं पाती है लेकिन करन समझ जाता है कि सोनाक्षी जानबूझकर प्रीता को दिए गए कपड़े सोनाक्षी में बदल दिए है और उसे खुद पहन रखी है।
वहीं दूसरी तरफ दिवाली के दिन जब लूथरा हाउस में पार्टी होगी तब करन और प्रीता काफी रोमांटिक डांस करेंगे जिसे देखकर सोनाक्षी काफी ज्यादा जलस होगी, जिसके बाद सोनाक्षी प्रीता को जान से मारने और करण के जिंदगी से हमेशा के लिए हटाने का फैसला कर लेगी