
कुंडली भाग्य के आने वाले एपिसोड में जब समीर ऋषभ को कॉल करके बताता है की मैंने शर्लिन को आइमा रोड पर देखा है तब ऋषभ को शक हो जाता है कि शर्लिन पृथ्वी से मिलने जेल गयी है जिसके बाद ऋषभ शर्लिन को रंगे हांथो पकड़ने के लिए पृथ्वी जिस जेल में बंद है उस जेल में जायेगा, वहीं जब ऋषभ जेल में पहुंचेगा तभी पृथ्वी ऋषभ को देख जाता है और शर्लिन को कहेगा कि ऋषभ यहां आया है जल्द से जल्द यहां से छुप जाओ जिसके बाद शर्लिन वहीं बगल में छुप जाती है।
जिसके बाद ऋषभ को शक हो जाता है और वो गुस्से से पृथ्वी की ओर आता है और उससे पूछता है क्या तुमसे मिलने शर्लिन यहां आयी थी फिर पृथ्वी उल्टी सीधी बातें करता है ऋषभ से तभी वो गुस्से से कहता है कि सच सच बता शर्लिन यहां आयी थी या नहीं फिर पृथ्वी कहता है कि हां यहां पर शर्लिन आयी थी और वो भी सिर्फ मुझसे मिलने के लिए क्योकिं उसे मेरे बिना रहा नहीं जाता और मैं भी उसके बिना रह नही सकता और इसीलिए वो अभी अभी यहां पर आई थी और हम दोनों ने प्यार वाली बातें की और जल्द ही वो मुझे इस जेल से निकाल भी देगी, इसे सुनने के बाद ऋषभ को काफी बड़ा शॉक लगता है। वहीं ऋषभ पृथ्वी से कहता है कि यदि मुझे सच मे पता लग गया कि शर्लिन यहां है तो तुम दोनों के लिए मुझसे बुरा कोई नही होगा वहीं पृथ्वी कहता है कि मैं तुम्हारी इन खोखली धमकियों से डरने वाला नही हूं तुम्हे जो करना है कर लो, वहीं पृथ्वी कहता है कि हम दोनों कई सालों से एक है और तुम बीच मे आकर हम दोनों को अलग नही कर सकते, ये सब सुनकर ऋषभ को बहोत ही ज्यादा गुस्सा आता है लेकिन ऋषभ अपने गुस्से को कंट्रोल करते हुवे वहां से चला जायेगा। वहीं शर्लिन वहीं जेल के बगल में छुपी होने की वजह से पृथ्वी और ऋषभ की बातें सुन लेती है।
वहीं दूसरी तरफ सोनाक्षी प्रीता की साड़ी पहन कर मंदिर के सामने हाथ जोड़कर खड़ा रहती है तभी वहां करन आ जाता और वो पीछे से सोनाक्षी को पिंक सारी में देखता है और उसे लगता है कि ये प्रीता है और तभी वो जाकर सोनाक्षी को पीछे से पकड़ लेगा लेकिन देखेगा की वो सोनाक्षी है और फिर उसे जोर से धक्का देकर वहां से चला जायेगा और उसे समझ मे आ जायेगा कि सोनाक्षी यहां सिर्फ उसे पाने के लिए आई है वहीं सोनाक्षी करन के सामने प्रीता से कहती है थैंक्स ये साड़ी मुझे गिफ्ट करने के लिए जिसके बाद प्रीता शॉक्ड हो जाती है।