
कुमकुम भाग्य के आने वाले एपिसोड्स में बहोत बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, क्योंकि आने वाला है प्रज्ञा को होश, वहीं कामवाली बाई घर में काम कर रही होती है तभी प्रज्ञा का हाथ हिल रहा होता है और वो जल्दी से शुषमा को कॉल करके बताती है वहीं शुषमा अपने सारे आफिस का काम छोड़कर घर आती है और वो प्रज्ञा के पास आकर बैठेगी जहां पर प्रज्ञा धीरे धीरे कोमा से बाहर आती है और वो धीरे धीरे अपनी आंखें खोलती है वहीं प्रज्ञा को होश में आते देखकर शुषमा के आंखों से अंशु आ जाते है और वहीं प्रज्ञा जैसे ही होश में आती है वो देखती है कि शुषमा रो रही है और वो उनसे पूछेगी की आप रो क्यों रही है, और मुझे क्या हुआ था और मैं यहां पर कब से हूँ, तब शुषमा कहती है कि तुम कोमा में चली गयी थी और तुम कोमा में यहां पिछले दो महीने से हो ये सब सुनकर प्रज्ञा के होश उड़ जाते है फिर वो अपने बाजू में अभी को कोमा में देखती है जिसके बाद वो हिल जाती है फिर वो शुषमा से अपनी बेटी प्राची के बारे में पूछती है फिर सुषमा कहती है प्राची बिल्कुल ठीक है और वो तुम्हारा ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा कर रही है ये सुनकर प्रज्ञा काफी ज्यादा खुश हो जाती है, वहीं खुशी के मारे प्रज्ञा के आंखों में आँशु आ जाते है।
फिर प्रज्ञा अभी के पास जाती है और उसे कोमा से बाहर लाने की कोशिश करती और वो जोर जोर से रोते हुए कहती है अब तो तुम कोमा से बाहर आ जाओ जिसके बाद अभी को धीरे धीरे होश आने लगता है और उसे होश आ जाता है, वहीं होश में आने के बाद जब अभी को पता चलता है कि रणवीर ने प्राची के साथ बहोत गलत किया है तब अभी को बहोत ज्यादा गुस्सा आता है और गुस्से में प्राची के खातिर रणवीर के घर जाता है जहां पर की रिया अपने पापा अभी को कोमा से बाहर आते हुए देख हिल जाती है, वहीं अभी रणवीर को जोर से थप्पड़ लगा देता है जिसके और फिर कहता है कि तुमने प्राची के साथ ऐसा क्यों किया वहीं रिया कहती है कि प्राची रणवीर को धोखा दे रही थी और काफी टाइम से प्राची का अफेयर रणवीर के भाई सिद्धार्थ के साथ चल रहा था ये सब सुनकर अभी को रिया पर बहोत ज्यादा गुस्सा आता है और वो रिया को जोर से तमाचा मार देगा और फिर कहेगा कि प्राची ऐसा कर ही नही सकती और उसके अंदर वो संस्कार है जो तुम्हारे पास नहीं। kumkum bhagya upcoming twist