Kumkum Bhagya Written Update-

कुमकुम भाग्य लिखित अपडेट में, वकील अभिषेक से पूछता है क्या आप कोर्ट में ये साबित कर सकते है कि आप वो कॉन्ट्रेक्टर शुभास को वो वाल तोड़ने को नही कहा था, वहीं अभिषेक कहता है मै ऐसा क्यों कहूंगा, क्यों ऐसा आर्डर दूंगा जिसमे हमारा नुकसान हो, किसी और का नुकसान हो वहीं वकील कहता है आप तो यही चाहते थे कि आपका नुकसान हो फिर वकील जज को बताता है कि ये कोई नही चाहेगा कि उसका नुकसान हो लेकिन ये जरूर चाहेगा छोटा नुकसान के बदले बड़ा फायदा हो जैसे कि मिस्टर अभिषेक ने चाहा है, उन्होंने जानबूझकर कॉन्ट्रेक्टर को इस साइड का वाल तोड़ने को कहा ताकि बिल्डिंग टूटे और उनकी पत्नी इंस्योरेंसे के लिए क्लेम कर सके और उसके बाद इन्हें कोई मोटी सी रकम मीले, वकील कहता है कि ये लोग पैसो की लालच में उन मासूम लोगो की जान को दांव पर लगाया। वहीं अभिषेक कहता है ये झूट है तभी अभिषेक का वकील कहता है वे अदालत को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है मेरी क्लाइंट की वाईफ ऐसा कुछ नहीं चाहती थी और इनकी पत्नी प्रज्ञा अभी आती ही होंगी वहीं जज कहता है कि अदालत इनकी वाइफ का इंतजार नही करेगी क्योकिं आरोपी मिस्टर अभिषेक मेहरा है ना कि उनकी वाइफ वहीं जज कहता है मिस्टर शर्मा आपको अपनी क्लाइंट के बचाव में कुछ कहना है वहीं अभीषेक का वहीं कहता है नहीं। फिर जज कहता है अभिषेक ने कॉन्ट्रेक्टर को जो आर्डर दिए उसकी वजह से 6 निर्दोष लोगों की जान चली गयी और अदालत इन्हें गैर इरादतन हत्या का दोसी मानती है और अदालत चाहती है कि इससे लोगों को सबक मीले जो लालच में आकर ऐसे गुनाह कर देते है, जज जैसे ही फैसला सुनाने वाला होता है तभी वहां प्रज्ञा आ जाती है और वो कहती है अभिषेक निर्दोष है फिर वो जज को सबूत दिखाने को कहती है फिर जज उससे सबूत मांगता है फिर वो कहती है सबूत दिखाने से पहले मैं सुभाष के कजन संतोष को कोर्ट में बुलाना चाहती हूं, कोर्ट में आकर संतोष सारी सच्चाई बता देता है और फिर प्रज्ञा सबूत दिखाती है वो कहती है गौरव थापर ने पैसे देखर शुभास से बिल्डिंग तोड़वाये। फिर वो जज को cc tv फुटेज और शुभास का बैंक डिटेल देती है। वहीं सुभाष कोर्ट से भागने की कोशिश करता है वहीं जज कहता है सारे सबूतों और गवाहों के मद्देनजर रखते हुए ये अदालत इस नतीजे पर पहुंची है कि शुभास और गौरव थापर को अरेस्ट कर कस्टडी में रखा जाय तथा अभीषेक मेहरा पर लगे सभी इल्जाम वापिस लेती है और उन्हें बाइजेबरी करती है। जिसके बाद वे दोनों बहोत खुश दिखाई देते है। पल्लवी रणवीर को बताती है कि वह अब भी प्राची को नापसंद करती है। रणवीर रिया से कहता है कि वह कभी भी प्राची से ज्यादा उसपर विश्वास नहीं कर सकता।
Kumkum bhagya written update में बस इतना ही।