
कुमकुम भाग्य के आज के लखित अपडेट में, रणवीर अकेला सोया हुआ होता है और वो प्राची के बारे के सोच सोचकर बहोत दुखी होता है वहीं दूसरी तरफ प्राची भी रणवीर को याद करती है वो सोयी हुई रहती तभी उसके ऊपर किसकी का हाथ आता है और वो खुश हो जाती है सोचती है कि रणवीर है फिर वो लाइट ऑन करती है तो वहां कोई नही होता फिर प्राची रणवीर के साथ बिताए गए पुराने दिनों को याद करती है वहीं रणवीर गुस्से से कहता है मुझे उसके बारे में नही सोचना, इधर गीता प्राची की वीडियो बनाकर रिया को भेजती है फिर सुषमा वहां आती है और उसे खाना खाने को कहती है लेकिन प्राची मना कर देती है वो कहती है भूख नहीं है फिर उसकी मां बहोत चिंतित दिखाई देती है और प्रज्ञा की याद करती है, फिर वो प्रज्ञा से बात करने की सोचती है।
वहीं शुषमा प्रज्ञा के पास जाती है और रोते हुए उससे कहती है कि, इसीलिए मैं तुम्हे इंडिया नहीं भेज रही थी मुझे पता था कि जब तुम वापस आओगी तब तुम्हारा अतीत तुम्हारा आज बनकर तुम्हारे सामने खड़ा हो जाएगा और तुम ये पहचान नहीं पाओगी की तुम आज में जी रही हो या बीते हुए कल में, तुम्हारा पास्ट तुम्हारे सामने खड़ा हो जाएगा और तुम बाहर की जिंदगी देख नहीं पाओगी मुझे डर था और ये डर एक मां का डर था जो अपने पहली बेटी को खो चुकी है और दूसरी को खोनी नहीं चाहती, वो कहती है मेरे जीने की वजह मैं तुम और तुम्हारे जीने की वजह कोई और तुम्हारा प्यार जो तुम्हे तुम्हारे पति के पास ले आया, और मै तो उसे एक्सेप्ट कर लेती लेकिन मैं उसे समझ ही नहीं पायी फिर वो उठकर अभी के पास जाती है और उससे कहती है कौन हो तुम यदि तुम प्रज्ञा का प्यार हो तो तुम उसे खुश क्यो नही देख सकते और तुम उसके पति हो तो तुम उसकी रक्षा क्यों नहीं कर सकते हो क्यों तुमसे मिलते ही उसे सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा फिर भी वो तुम्हारे साथ खड़ी रही तुम्हारा खयाल रखा, फिर वो रोते हुवे दोनों को उठाने की कोशिश करती है।
वहीं दुसरी तरफ रिया डिवोर्स पेपर पर रणवीर की नकली सिग्नेचर करके प्राची के घर भेजती है, फिर यहां प्राची देखती है कि रणवीर पहले ही पेपर्स पर साइन कर चुका है तब वो बहोत दुखी होती है और वो घबरा जाती है और उसके हाथ से पेपर्स छूट जाता है और वो जाकर अपने आप को कमरे में बंद कर लेती है।
Kumkum bhagya written update में बस इतना ही अब आप कुमकुम भाग्य के सारे एपिसोड्स zee5 पर देख सकते है।