Goradih, Rangra Gram Panchayat mukhiya list: गोराडीह और रंगरा चौक प्रखंड के लिए वोटों की गिनती आज

भागलपुर में सातवें चरण के तहत हुई वोटिंग पंचायत मुखिया चुनाव का मतगणना बुधवार को कराई जाएगी भागलपुर में गोराडीह और रंगरा के लिए वोटिंग 15 नवंबर को कराई गई थी। गोराडीह और रंगरा चौक प्रखंड की मतगणना बुधवार को बीएयू परिसर सबौर के कृषि विश्वविद्यालय में होगी, सबसे पहले साधुआ चापर पंचायत के वोटों की गिनती 8 बजे से आरंभ कराई जाएगी दोनों प्रखंडों में कुल 2696 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। गोराडीह प्रखंड में प्रत्याशियों की संख्या 1702 है। इसमें 833 पुरुष और 869 महिला प्रत्याशी शामिल हैं वहीं रंगरा चौक में 994 में से 503 महिला प्रत्यासी और 491 पुरुष प्रत्यशी अपना किस्मत आजमा रहे है, मतगणना केन्द्र के अंदर परिचय पत्र प्राप्त लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान लेकर जाने की इजाजत नहीं है।
सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद 850 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा। सोमवार को मतदान के बाद ईवीएम में बंद अपनी किस्मत को भाग्य के हवाले छोड़ प्रत्याशी चुनावी थकान मिटाने में जुटे थे। आराम फरमाकर अपनी थकान को दूर कर रहे थे। इस दौरान मंदिरों में जाकर अपनी मन्नत पूरी होने की अर्चना भी की। चुनाव के दौरान दिन और रात एक कर देने वाले प्रत्याशियों का मतगणना का समय निकट आने के बाद अब चुनावी खुमार उतर गया है। अब अंतिम दौर में समर्थकों के साथ जीत-हार का आकलन करते दिखे। प्रत्याशियों ने इस बात की जानकारी ली कि मतगणना एजेंट के लिए संबंधित व्यक्ति का पास बना या नहीं। मतगणना भवन में प्रवेश करने के लिए पदाधिकारी और कर्मियों को फोटोयुक्त पास निर्गत किया गया है। पहचान पत्र और तालाशी के बाद प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। प्रत्येक पद के लिए पर्यवेक्षीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। मतगणना स्थल पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
Goradih, rangra gram panchayat bihar bhagalpur mukhiya list

Leave a Comment