Kundali bhagya 25 january 2021 written update | कुंडली भाग्य 25 जनवरी 2021

 Kundali bhagya 25 january 2021-

कुंडली भाग्य के आने वाले एपिसोड में आपको दिखाया जायेगा कि सृस्टि प्रीता को कॉल करके पूछती है अब आपका क्या प्लान है और आप कैसे अक्षय को बेनकाब करोगी वहीं प्रीता जवाब देती है कि अब हमें अक्षय पर हमेशा नजर बनाई रखनी होगी वो कहाँ जाता है किससे मिलता है किससे बात करता है यदि इसके बारे में सब कुछ जानना है तब इस 24 घण्टे नजर रखनी होगी, वो उन्हें नया  प्लान बताती है वो कहती है कि कल सुबह से ही हमें अक्षय को फॉलो करना होगा फिर वो हमें रुचिका तक ले जाएगा और एक बार हम रुचिका तब पहुंच गए उसके बाद हम अक्षय को सबके सामने गलत प्रूफ कर पाएंगे। वहीं दूसरी तरफ अक्षय मेघा से मिलता है और उससे कहता है मैं कृतिका से शादी बस उसके पैसों के लिए कर रहा हूँ एक पैसे आ गए तो मैं उसे डिवोर्स दे दूंगा, उस लड़की के चले जाने के बाद अक्षय कहता है एक और तितली, उसकी बातों से ऐसा लगता है कि वो उसको भी अपनी जाल में फंसा लिया। वहीं दूसरी तरफ सृस्टि और प्रीता उसकी पीछा करने के लिए जाती लेकिन टैक्सी ड्राइवर बहोत देर करता है तभी वहां समीर आ जाता है उसके बाद वो लोग अक्षय का पीछा करते है वहीं अक्षय रुचिका से मिलता और उसे सारी बातें बताता है जिसके बाद रुचिका उससे कहती है थोड़ा सम्भल के कहीं तुम्हारा सच्चा चेहरा उनके सामने ना आ जाये वहीं प्रीता और सृस्टि उनकी वीडियो बनाती है उसके बाद रुचिका और अक्षय पानी पूरी खाने जाते है और सृस्टि उसकी भी वीडियो बना लेती है। वहीं करन घर आता है और उसे प्रीता कहीं दिखाई नही देती जिसके बाद वो उसे कॉल करता है लेकिन प्रीता फोन नहीं उठाती फिर वो दुबारा कॉल करता है इघर प्रीता डरते डरते फोन उठा लेती है और फिर करन उससे कल की बातों के लिए सॉरी कहता है वहीं प्रीता कहती है वो अभी अपने घर है लेकिन करन को पता लग जाता है कि वो गाड़ी में कहीं है। वहीं ये तीनों रुचिका का पीछा करते करते उसकी घर तक पहुंच जाते है और रुचिका के घर से उन्हें एक एलबम मिलता है जिसमे सिर्फ रुचिका और अक्षय की ही फोटोज़ होती है जिसके बाद प्रीता उसकी तस्वीर खींच लेती है। वहीं रुचिका एक छोटे बच्चे को लेकर वहां आती है जिसके बाद वो तीनों वहां से भाग जाते हैं।

Leave a Comment