Kundali bhagya 22 january 2021 Written update | कुंडली भाग्य 22 जनवरी 2021

Kundali bhagya 22 january 2021-

कुंडली भाग्य के आने वाले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि करीना बुआ प्रीता को अक्षय से माफी मांगने के  लिए कहती है लेकिन प्रीता कहती है मै तो अपनी आंखों से देखी, वहीं अक्षय प्रीता से कहता है माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है, हां मैं थोड़ा हर्ट जरूर हुआ हूँ लेकिन अभी भी इस परिवार से बहुत प्यार करता हूं वो कहता है इस परिवार के सभी लोगों ने मुझपर विश्वास किया और  उनके विश्वास से मैं बहोत प्यार करता हूं वो प्रीता से कहता है यदि आप मुझे कुछ देना ही चाहती है तो मुझे विस्वास दे दीजिए आप मुझपर विश्वास कर सकती है मैं कृतिका के अलावा किसी से भी प्यार नहीं करता और वो कहता है बोल दीजिये अपनी बहन को मेरे सपने देखना छोड़ दे जिसके बाद परिवार के सभी लोग चौंक जाते है। वहीं अक्षय की मां उससे कहती है अब तक जो भी हुआ तुम उसे भूल जाओ मैने प्रीता को माफ कर दिया है वो कहती है प्रीता मेरी बेटी जैसी है और बेटियों से गलती हो जाती है वहीं दादी भी प्रीता से नाराज दिखती है। वहीं कृतिका भी प्रीता को कहती है जो कुछ भी हुआ आप उसे भूल जाइए लेकिन प्रीता कहती है तुम्हे मुझपर विश्वास नहीं है। वहीं अक्षय कृतिका की कहता है तुम चलो यहाँ से और तुम्हे किसी को समझाने की जरूरत नही है वक्त के साथ खुद समझ आ जायेगा उनको, क्योंकि उन्होंने जो कुछ भी किया सही नहीं किया फिर अक्षय अपनी माँ डैड के साथ चला जाता है।

वहीं दूसरी तरफ राखी आंटी महेश अंकल से बात कर रही होतीं है तभी वहां प्रीता आ जाती है जिसके बाद राखी आंटी कहती है मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा जब करीना बुआ सबके सामने तुम्हे डांट रही थी मुझे माफ़ करदो मैं तुम्हारे सपोर्ट में कुछ बोल नहीं पायी। वहीं सृस्टि के घर चुपके से समीर जाता है और वो उसे जोर से हग कर लेती है और बहोत इमोशन हो जाती है जिसके बाद वो अक्षय पर बहोत गुस्सा दिखाई देती है वो कहती है अब बातें बहोत पर्सनल हो गयी है उसने मेरी कैरेक्टर पर उंगली उठाया हैं ये उसके लिए अच्छा नहीं होगा।

Leave a Comment