Kundali bhagya 14 january 2021 written update | कुंडली भाग्य 14 जनवरी 2021

Kundali bhagya 14 january 2021-

कुंडली भाग्य के आने वाले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि रमोना करीना को आकर कहती है कि प्रीता ने अक्षय पर ये इल्जाम लगाया है कि वो कृतिका को धोखा दे रहा है, वहीं रमोना प्रीता को रोकने के लिए कहती है वो कहती है कि आज उसने अक्षय पर इल्जाम लगाया है आने  वाले समय में पता नहीं किस किस पर इल्जाम लगाएगी इसलिए जितना जल्दी हो सके तुम उसे रोक लो। वहीं करीना कहती है प्रीता ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है मुझे उस लड़की को रोकना होगा, इधर प्रीता करन को रुचिका के बारे में बताती है लेकिन करन उसकी बात नही मानता वो कहता है अक्षय बहोत अच्छा लड़का है और कृतिका उसके साथ खुश रहेगी वहीं रमोना बहोत खुश होती है वो माहिरा और शार्लिन से कहती है कि उसने आग लगा दी है बस फैलना बाकी है फिर करीना प्रीता को अक्षय के फैमिली को गिफ्ट देने को कहती है जिसके बाद रमोना निराश हो जाती है इधर प्रीता अक्षय के घरवालों को गिफ्ट देती है और वो चले जाते है फिर सृस्टि भी प्रीता घर जाने के लिए कहती है लेकिन समीर कहता है मैं छोड़ दूंगा फिर समीर और प्रिता दोनों सृस्टि को छोड़ने घर जाते है वहीं सारी बातें प्रीता अपनी मां को बताती है लेकिन सरला आंटी प्रीता पर गुस्सा हो जाती वो कहतीं है कि जब तुम पूरी तरह नहीं जानती की अक्षय गलत है तब तक तुम उकसे ऊपर इल्जाम नहीं लगा सकती और तुम ही क्यों ऐसा करने की कोशिश कर रही हो घर मे और भी तो लोग है वो सब क्यों नहीं अक्षय की सच्चाई का पता लगा रहे है, तुम ही क्यों ये सब कर रही हो यदि मान भी लो तुम अक्षय के बारे में सबको बता भी दी तो कौन तुम्हारे ऊपर विश्वास करेगा, वहीं प्रीता अपनी मां को समझाती है कि यदि आप ये सब सोच कर इतना रो रही हो तो जरा सोचो अगर कृतिका का दिल टूट जाएगा अक्षय से शादी करके तो करीना बुआ का क्या हाल होगा। वो कहती है मैं कुछ भी करूँगी लेकिन ये प्रूफ करूँगी की अक्षय अच्छा लड़का नहीं है, क्योकिं मैं नही चाहती कि कृतिका की जिंदगी खराब हो। इधर लूथरा हाउस में सब लोग टेंसन में होते है और प्रीता का इंतजार कर रहे होते है वहीं करीना करन को प्रीता को कॉल करने को कहती है तभी प्रीता वहां आ जाती है जिसके बाद करीना प्रीता को बहोत सुनाती है।

1 thought on “Kundali bhagya 14 january 2021 written update | कुंडली भाग्य 14 जनवरी 2021”

Leave a Comment