Kundali bhagya 13 January 2021-
कुंडली भाग्य के आने वाले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा, सृस्टि अक्षय के फ़ोन को अनलॉक करने की कोशिश करती है लेकिन वो बार बार असफल हो जाती है फिर वो पासवर्ड में अक्षय और कृतिका का नाम डालकर देखती है जिसके बाद फोन अनलॉक हो जाता है और वो बहोत खुश दिखाई देती है उसके बाद वो फोन में मैसेजेस चेक करती है और उसे सच्चाई पता चल जाती है इसके बाद वो प्रीता को कॉल करती है इधर प्रीता अक्षय से माफी मांग रही होती है, तभी उसे सृस्टि का कॉल आता है और वो फोन उठाती है जिसके बाद सृस्टि प्रीता को बताती है कि अक्षय का अफेयर रुचिका के साथ चल रहा है जिसके बाद प्रीता सृस्टि को चुप कराते हुवे बोलती है कि चुप हो जा इतना सब ड्रामा हो गया इसके बाद भी तू ये सब बोल रही है वो कहती है अक्षय ने कहा न कि रुचिका उसकी सिर्फ दोस्त है और वो सबके सामने प्रूफ भी कर दिया जिसके बाद सृष्टि कहती है वो झूठ बोल रहा है मेरे पास उसके मैसेजेस है और वो रुचिका को जानू जानू करके बुलाया है और वो कल रुचिका बिस बार कॉल भी किया था, प्रीता और सृस्टि बात कर ही रही होती है कि अक्षय अपनी मोबाइल ढूंढने लगता है वहीं प्रीता सृस्टि की बताती है फिर सृस्टि मोबाइल फर्श पर रखकर चली जाती है।
इधर शर्लिन और माहिरा प्रीता के खिलाफ एक बड़ा प्लान बनाती है शर्लिन ये प्लान बनाती है कि वो कृतिका से जाकर ये कहेगी की प्रीता अक्षय से जलती है और वो ये नही चाहती कि तुम्हारा और अक्षय की शादी हो इसीलिए वो तुम्हे अक्षय को गलत बताने की कोशिश करती है, जब कृतिका ये सब जानेगी तब वो रोते हुवे अपनी माँ को बताएगी और घर मे सबको बताएगी जिसके बाद सब प्रीता से नफरत करने लगेंगे और प्रीता टूट जाएगी। वहीं दूसरी तरफ प्रीता और सृस्टि मिलकर रुचिका को ढूंढती है वो दोनों मिलकर उसे बेवकूफ बनाने की कोशिश करती है लेकिन वो बच जाती है प्रीता और सृस्टि मिलकर बहोत कोशिश करती है लेकिन रुचिका को अक्षय मैसेज कर देता है जिसके बाद रुचिका समझ जाती है और वहां से भागने की कोशिश करती है वहीं सृस्टि और प्रीता उसे ढूंढने नीचे जाती वहां उन्हें समीर मिलता है और वो दोनों समीर को सबकुछ बताती है वहीं रुचिका वहां से भाग निकलती है, इधर रमोना करीना को प्रीता के बारे में सबकुछ बता देती है।