Kundali bhagya 01 December 2020 Written update | कुंडली भाग्य 01 दिसंबर 2020

Kundali bhagya 01 December 2020-

कुंडली भाग्य के आने वाले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा, ऋषभ शार्लिन को कहता है सरला आंटी ऐसा कुछ नही कर सकती इसलिए जो केस तुमने उनके ऊपर किया है वो वापस ले लो जिसके बाद सर्लिन ऐसा करने से इनकार कर देती है और कमरे से बाहर चली जाती है, इधर बाहर सब लोग करवा मां की पूजा कर रहे होते है, वहीं करन अपने मन मे प्रीता ही तारीफ करता है वो कहता है “प्रीता इतने टेंसन में है इसके बावजूद ये रश्म दिल से कर रही है”।

Kundali bhagya

पूजा खत्म होने के बाद राखी आंटी करन से कहती है इस पूजा के बाद इस घर मे एक रीत होती है जिसमे पत्नी अपने पति  से तोहफा मांगती है और वो पत्नी के पसंद का होना चाहिए और वो प्रीता से कहती है तुम करन से कोई तोहफा मांगो जिसके बाद प्रीता करन से कहती है मुझे अपनी मां चाहिए वो कहती है प्लीज़ मेरी मां को रिहा करवा दो वहीं राखी करन से कहती है तुम्हे इसकी इच्छा पूरा करना होगा। वहीं करन कहता है मैं सरला आंटी को लेकर आता हूँ। फिर शर्लिन राखी को रोकती है वो कहती आप गलत कर रहे हो आप प्रीता को खुश करने के लिए मुझे दुखी कर रहे हो वहीं राखी आंटी जवाब देती है मैं तुम्हे खुश करने के लिए प्रीता को दुखी नहीं कर सकती वो कहती है तुम दोनों मेरी बहुएं हो और तुम दोनों से मैं बराबर प्यार करती हूं। फिर करन सरला को छुड़ाने जाने लगता है फिर करीना भी उसे रोकने की कोशिश करती है लेकिन वो उनकी भी नहीं सुनता। फिर करन और ऋषभ वकील लेकर सरला के बेल के लिए जाते है और प्रीता अपनी माँ से मिलने पुलिस थाने जाती है वो इंस्पेक्टर से सरला से मिलने को कहती है लेकिन इंपेक्टर उसे मना कर देती है तभी वहां करन और ऋषभ आ जाते है बेल के कागज लेकर जिसे देखने के बाद इंपेक्टर सरला को छोड़ने के लिए कहती है। इधर सरला को बेल मिल जाने पर शार्लिन और माहिरा बहोत परेसान दिखाई देती है।

Leave a Comment