kundali bhagya 30 november 2020 Written update | कुंडली भाग्य 30 नवंबर 2020

kundali bhagya 30 november 2020-

कुंडली भाग्य के आने वाले एपिसोड मे आपको दिखाया जाएगा  शर्लिन प्रीता से कहती है कोर्ट में केस जितने के लिए बातें नहीं सबूतों की जरूरत होती है और तुम्हारे पास तो कोई सबूत नहीं है हमारे खिलाफ वहीं माहिरा प्रीता को कहती है  अब तुम क्या हमारे खिलाफ सबूत ढूंढोगी लेकिन हमने सारे सबूत मिटा दिए है फिर शर्लिन कहती है हमने सारे सीसीटीवी बन्द कर दिए थे वो कहती है हम बेवफुफ थोड़े ना है कि लड्डुओं में जहर मिलाये और सीसीटीवी में पकड़े जाएं वो कहती है हम दोनों गुनाह की देवियां है और तुम्हे पता है कि हम दोनों अपना गुनाह तुम्हारे सामने क्यों बता रहे है तभी माहिरा कहती है ताकि तुम्हे दुख हो तुम्हारा दिल टूटे वो कहती है जितना ज्यादा तुम्हे दर्द होगा उतना ज्यादा मुझे खुशी होगी, इसी खुशी के लिए तो तुम्हारी माँ को जेल भेजा है मैने, माहिरा को ये कहते ही प्रीता जोर से उसे थप्पड़ जड़ देती है।

Kundali bhagya

दूसरी तरफ सृस्टि सरला से मिलने पुलिस थाने जाती है और वो सरला को देखकर रोने लगती है और वो कहती है मां आप चिंता मत करो मैं जल्द ही आपको यहां से बाहर निकाल लुंगी तभी जानकी भी वहां आ जाती है सरला जानकी से कहती है तूने प्रीता को क्यों बताया कि पुलिस मुझे यहां ले आयी है को कहती है पहले से ही प्रीता के ऊपर इतनी सारे मुसीबतें है क्या जरूरत थी तुझे वहां जाकर उसे बताने की वहीं जानकी सरला से कहती है मुझे वहां नहीं जाना चाहिए था। वहीं प्रीता शार्लिन को भी थप्पड़ जड़ने वाली होती है लेकिन वो अपना हाँथ रोक लेती है वो कहती तुम पहले से बदतर थी लेकिन अब माहिरा के साथ मिलकर बद से बदतर हो गयी हो वहीं माहिरा प्रीता से व्रत तोड़ने को कहती है, वहीं प्रीता कहती है मैं अब समझी तुम दोनों सुबह से इतनी फसाद क्यो कर रही हो तो तुम लोग भूल जाओ की मैं ये व्रत तोड़ूंगी क्योकि मैंने ये व्रत अपने पति करन के लिए रखा है और मैं तो इसे नही तोड़ूंगी।

इधर लूथरा हाउस में पूजा की तैयारियां चल रही होती है तभी वहां रमोना आ जाती है वो कहती आप लोगों की पूजा अभी नहीं हुई और माहिरा की तो पहला करवा चौथ है उसकी पूजा हो गयी तभी राखी कहती है पूजा अभी तक नहीं हुई क्योकि प्रीता की तवियत ठीक नहीं थी बेहोश हो गयी थी तभी रमोना कहती है उसके चलते किसी की पूजा नहीं हुई तभी करीना कहती है वो शार्लिन की भी तवियत खराब हो गयी थी वो बेहोश हो गयी थी तभी रमोना को करीना सारी बातें बताती है तभी रमोना कहती है आपलोगों ने उसके खिलाफ कंप्लेन क्यो नही की तभी करीना कहती है शर्लिन ने उसके खिलाफ केस की है अब वो जेल में है। वहीं ऋषभ सरला को जेल से निकालने के लिए शार्लिन को समझाता है।

Leave a Comment