Kundali bhagya 27 October 2020 written update | कुंडली भाग्य 27 अक्टूबर 2020

Kundali bhagya 27 October 2020 written update-

कुंडली भाग्य के 27 अक्टूबर के एपिसोड में आओको दिखाया जाएगा करीना समीर को सृस्टि के साथ रोमांटिक डांस करने पर उसे बातें सुनाती है वो समीर को कहती है आज कल तुम बहोत कॉन्फिडेंट हो गए हो और मेरी कोई बात सुनते नहीं हो और न ही मेरी कोई बात मानते हो वहीं समीर उनसे पूछता है कि कौन सी बात उसने नहीं मानी तभी वो कहती है तुम पार्टी में मेरे सामने सृष्टि के साथ रोमांटिक डांस करने लग गए, वो उसे चेतावनी देती है कि तुम इस शहर में काम करने आये थे तो काम करो, तुम्हे किसी के साथ अफेयर रखने की कोई जरूरत नहीं है। लूथरा फैमिली में रह रहे हो तुम्हे एक बार भी शर्म नहीं आयी ये सब करते हुवे। वो कहती है अगर दुबारा ऐसा हुआ, तुम सृष्टि के जरा भी गए तो मैं तुम्हारा सामान पैक कराकर गाँव भेज दूंगी, वो ये सब कह ही रही होती है तभी समीर के मोबाइल पर सृस्टि का कॉल आने लगता है फिर करीना उसका फोन काटकर वहां से चली जाती हैं। इधर सृस्टि सोचती है समीर उसका फोन क्यों काटा फिर वो कहती है शायद करीना बुआ उसके पास होंगी इसलिए वो फोन काट दिया होगा वो कहती है आखिर करीना को प्रॉब्लम क्या है वो हमरेऔर समीर के बीच क्यों आती है, वहीं सरला पीछे खड़ी होती है और ये सब बातें सुन लेती है और वो सृस्टि को लूथरा परिवार से दूर रखने को सोचती है। दूसरी तरफ प्रीता ठण्ड के कारण कांप रही होती है फिर करन उठकर कमरे की ए सी बन्द करता है और उसे कम्बल ओढ़ाकर चला जाता है। इधर ऋषभ शर्लिन को पूछता है रातभर कहाँ थी तुम तभी वो जवाब देती है कि वो माहिरा के साथ थी फिर वो उसे बहोत डाँटता है वो कहता है तुम्हे पता था न कि माहिरा ने इस परिवार की कितनी बेइज्जती की है इसके बावजूद तुम उसका साथ दे रही हो ऋषभ उसे ये सब कहकर वहां से चला जाता है फिर सर्लिन को लगता है ऋषभ उसकी जासूसी कर रहा है वो कहती है मुझे अब ऋषभ का ध्यान रखना होगा वो जितना सीधा दिखता है उतना है नहीं। इसके बाद प्रीता और करन के बीच रोमांटिक पल देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें, कुंडली भाग्य 25 अक्टूबर 2021

Leave a Comment