Kundali bhagya 20 October 2020 written update | कुंडली भाग्य 20 अक्टूबर 2020

Kundali bhagya 20 October 2020 written update-
कुंडली भाग्य नाटक के 20 अक्टूबर के एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा प्रीता को माहिरा रोकती है वो कहती है प्रीता झूठ बोल रही है मैं इस घर की बहू हूं वहीं प्रीता सबसे कहती है माहिरा कुछ ज्यादा पी रखी है इसलिए ऐसी बातें कर रहीं है यदि आप सब को विश्वास नही है तो इसे सूंघ के देख लीजिए तभी रानू आंटी आती है और माहिरा को स्मैल करती है और सबको कहती है माहिरा ने बहोत ही ज्यादा पी रखी है और वो माहिरा की बुराई करती है वही खड़ी एक और आंटी माहिरा की बुराई करती है जिससे माहिरा भड़क जाती है वो चिल्लाने लगती है तभी रमोना और शर्लिन उसे पकड़कर कमरे में ले जाती है, वहीं सबलोग प्रीता की तारीफ करते है फिर माइक समीर ले लेता है और करण को प्रीता के साथ रोमांटिक गाने पर डांस करने को कहता है फिर प्रीता और करन स्टेज पर डांस करते है इधर माहिरा रमोना को बताती है मैंने कोई ड्रिंक नही किया है ये सब प्रीता का प्लान था वहीं रमोना उसे बाथरूम में भेजती है वो सब साफ करने के लिए और वो वहां से जाने का प्लान करती है वो सर्लिन से कहती है मेरा दम घुट रहा है यहां पर।
kundali bhagya

इधर करन और प्रीता रोमांस करते है वहीं करन प्रीता से पूछता है कहां थी अबतक प्रीता जवाब देती है तुम्हारे खयालों में फिर करन कहता है तुम मुझे छोड़कर कभी नही जा सकती कहीं प्रीता कहती है इतना विश्वास करते हो मुझपर, इधर समीर और सृष्टि भी आकर डांस करने लगते जिससे सर्लिन की मां संजना और करीना को बहोत बुरा लगता है, वहीं रानू आंटी राखी से प्रीता का रिसेप्सन फिर से करने को कहती है फिर राखी आंटी दादी से पूछती है और दादी मान जाती है वहीं करीना इसके खिलाफ होती है। इधर सर्लिन के मां को भी पता चल जाता है प्रीता को पवन किडनैप किया था तभी वो शर्लिन को समझाती है पृथ्वी से दूर रहने के लिए।

Leave a Comment