Kundali bhagya 15 October 2020 written update-
कुंडली भाग्य नाटक के 15 अक्टूबर के एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा जानकी को पृथ्वी और शर्लिन की सारी बातें याद आ जाती है, वहीं कमरे में पृथ्वी प्रीता को शादी के लिए दबाव डालता है लेकिन पृता कहती है मेरी शादी करन लुतरा के साथ हो चुकी है वो भी एक बार नहीं दो दो बार फिर वो कमरे से बाहर निकलने की कोशिश करती है लेकिन पृथ्वी उसे रोक लेता है और बेड पर धकेल देता है फिर प्रीता उसे बेड से नीचे धकेल देती है और डंडे से मारने लगती है जिससे पृथ्वी चिल्लाने लगता है उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पवन कमरे में जाता है फिर सृस्टि और जानकी भी कमरे में जाती है इधर मौका देखकर पंडित भी भागने की कोशिश करता है वहीं कमरे में प्रीता पृथ्वी को जग से उसके पैरों पर वार करती है जिससे वो जमीन पर गिर जाता है फिर पवन आकर उसे उठाने लगता है इधर प्रीता कमरे को बाहर से बंद कर देती है जिसमे वो दोनों बन्द हो जाते है।
वहीं जानकी को अतीत की सारी बातें याद आ जाती है वो बताती है शर्लिन और पृथ्वी के बीच रिश्ता है और ये बात मुझे पता चल गई जिसके बाद उन दोनों ने मुझे कई बार मारने की कोशिश की। फिर वो तीनों वहां से भागने की कोशिश करती है। वहीं गब्बर आकर कमरा खोल देता है फिर पृथ्वी और पवन बाहर आ जाते है और वो प्रीता को ढूंढने लगते है इधर प्रीता जानकी और सृष्टि गाड़ी से भागने की कोशिश करती है। इधर लुतरा हाउस में शर्लिन माहिरा को अपने माँ से मदद मांगने को कहती है क्योंकि उसकी मां संजना करीना बुआ की दोस्त होती है और उनका बात घर मे कोई नही टालेगा फिर माहिरा जाकर संजना से मदद मांगती है जिसके बाद वो माहिरा की मदद करने के लिए तैयार हो जाती है।