Kundali bhagya 05 October 2020 Written update | कुंडली भाग्य 5 अक्टूबर 2020

Kundali bhagya 05 October 2020 Written update-

कुंडली भाग्य के 5 अक्टूबर के एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा, पवन प्रीता को कहता है मेरा भाई वो है जिसे चाहे वो छीन कर हासिल कर ले और जो चीज इसे मांगने से नही मिलती उसे छीन लेता है और वो कहता है भाभी अब पता चली मेरे भाई की कुंडली तभी प्रीता कहती है कौन सी कुंडली मेरी कुंडली किसी के साथ जुड़ चुकी है मेरी शादी हो चुकी है मेरे मांग में करन लूथरा का सिंदूर है और ये क्या भाभी भाभी लगा रखा है मैं नहीं हूं तुम्हारी भाभी फिर पवन कहता है सही कह रही है आप आपकी शादी मेरे भाई से तो हुई नहीं है तो आप मेरी भाभी कैसे हुई तो अब पहले मैं आपकी शादी मेरे भाई से कराऊंगा फिर आपको भाभी बुलाऊंगा उसके बाद आपका सबकुछ मेरा भाई होगा वहीं प्रीता कहती है शादी कोई मज़ाक नही है एक बार होती है जिंदगी में और वो हो चुकी है फिर पवन कहता है आपकी शादी तब तक होगी कि जब तक मेरे भाई से नहीं हो जाती वहीं पवन गब्बर से  पृथ्वी को तैयार और पूजा का सामान लाने को कहता है।

kundali bhagya

इधर शर्लिन माहिरा से कहती है मुझे पता है घूंघट के पीछे तुम हो माहिरा और तुम्हे पता है अगर कोई तुम्हे देख लेता तो क्या होता फिर माहिरा कहती है ये सब मैं अपने हक के लिए कर रही हूं वहीं रमोना आकर भी माहिरा को समझाती है लेकिन माहिरा गुस्से में गमला गिरा देती है फिर रमोना चली जाती है, फिर शर्लिन माहिरा से प्रीता के बारे में पूछती है। इधर प्रीता वहां से भागने की कोशिश करती है वो खिड़की की तरफ जाती है लेकिन वो कमरा टॉप फ्लोर पर रहता है इसलिए वो बाहर नहीं निकल पाती और वो दरवाजे से ही बाहर निकलने की डिसाइड करती है, वहीं इधर पवन शादी की तैयारियां करता है इधर प्रीता भागने की कोशिश करती है लेकिन गब्बर उसे देख जाता है और वो उसे रोक लेता है वहीं जानकी भी खिड़की के पास आती है और प्रीता को वहां देख जाती है और उसे पता चल जाता है पवन पृथ्वी और प्रीता की शादी कराने वाला है वो कहती है चाहे कुछ भी हो जाय मैं ऐसा नहीं होने दूंगी।

इधर माहिरा शर्लिन को बताती है प्रीता को पवन उठाकर ले गया है पृथ्वी से उसकी शादी कराने तभी सर्लिन उसे थप्पड़ जड़ देती है वो कहती है पृथ्वी सिर्फ मेरा है वो कहती है तुम्हे अंदाजा भी नहीं है पवन कैसा है वो आधा पागल है, वो साइको है अगर प्रीता ने उसे जरा सी भी परेसान की तो वो उसे मार देगा वहीं शर्लिन बहोत डर जाती है। वो पृथ्वी की मां को कॉल करती है और पवन को रोकने के लिए कहती है जिसे बाद वो मना कर देती है, इधर जानकी प्रीता को छुड़ाने की कोशिश करती है लेकिन गब्बर उसे क्लोरोफॉर्म सुंघाकर बेहोश कर देता है। इधर लूथरा हाउस सर्लिन की मां और रमोना के बीच थोड़ी नोक झोंक होती है फिर रमोना माहिरा के पास आती है और वो कहती है तुम कुछ भी करो बस मिसेस करन बन जाओ जिसके बाद माहिरा रमोना के गले लग जाती है और सरला आंटी उसे देख जाती है और उन्हें ये अजीब लगता है।

Leave a Comment