Kundali bhagya 02 October 2020 written update | कुंडली भाग्य 2 अक्टूबर 2020

Kundali bhagya 02 October 2020 written update-

कुंडली भाग्य के 02 अक्टूबर के एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा जानकी सृस्टि को कॉल करती है और वो उसे बताती है मुझसे लुतरा हाउस में एक आदमी मिला जो बहोत बत्तमीजी से बात कर रहा था और बाद में उसने लुतरा हाउस से एक बड़ी सी चीज पर्दे में लपेटकर गया और मैं उसका पीछा करते हुवे उसके घर तक आ गयी हु और उसने यहां बंदूक वाले गुंडे भी रखें है, जिससे बाद सृस्टि जानकी से लोकेशन सेंड करने को कहती है लेकिन नेटवर्क चले जाने के कारण फ़ोन कट जाता है।

दूसरी तरफ पवन प्रीता को कहता है मेरा भाई आपसे बहोत प्यार  करता है लेकिन आपने क्या किया इसे घर से धक्के मारकर निकाल दिए वहीं प्रीता बहोत फ्रस्टेटेड दिखती है वो कहती है तुम्हे समझ नहीं आता मैं कब से कह रही हूं मेरी शादी हो है मैं मिसेस करन लूथरा हूं वहीं पवन कहता है लेकिन इसे कौन समझाए ये तुमसे इतना प्यार करता है की इसे पता है तुम्हारी शादी हो गयी है लेकिन ये फिर भी तैयार है आपसे शादी करने के लिए फिर प्रीता कहती है मैं क्या करूँ ये मुझसे प्यार करते है तो लेकिन मैं तो प्यार नहीं करती हूं कोई जबरदस्ती है क्या, प्रीता कहती है मुझे पता है ये सब माहिरा का किया धरा है वो ये। सब करके मुझे करन से दूर करना चाहती है। दूसरी तरफ माहिरा को करन नीचे जाने के लिए कहता है फिर माहिरा करन के करीब आने लगती है उसे लगता है कि मुझे करन को बता देना चाहिए कि प्रीता नहीं माहिरा हूं तभी घूंघट उठाने ही वाली होती है तभी वहां कृतिका आ जाती है और वो करन को नीचे जाने के लिए कहती है।

Kundali bhagya

इधर प्रीता पवन को कहती है तुम तो समझदार हो जो लोग एक दूसरे से प्यार नही। करते वो एक साथ नहीं रह सकते जिसके बाद कहता है वो अपनी मर्जी से नहीं रह सकते लेकिन जबदस्ती तो रह सकते है वो कहता है अब तुम लुतरा हाउस को भूल जाओ जिसके बाद प्रीता कहती है कैसे भूल जाऊं वो परिवार है मेरा।दूसरी तरफ लुतरा हाउस में करण और प्रीता नीचे आतें है वहीं सरला को शक होता है प्रीता आज कुछ अलग क्यों दिखाई दे रही है, वहीं शर्लिन की मां सर्लिन को बताती है घूंघट में प्रीता नहीं माहिरा है फिर शर्लिन माहिरा को लेकर चली जाती है, दूसरी तरफ सृष्टि को जानकी लोकेसन सेंड करती है और वो ऑटो से वहां जाती है इधर पवन से प्रीता कहती है अगर तुम्हारा भाई होश में होता तो ऐसा कभी नहीं करता जिसके बाद पवन कहता है मेरा भाई तो यही प्लान कर रहा था कि तुमको किडनैप करके तुमसे शादी करना।

Leave a Comment