Kundali bhagya 30 September 2020 written update | कुंडली भाग्य 30 सितंबर 2020

Kundali bhagya 30 September 2020 Written update-

कुंडली भाग्य के 30 सितंबर के एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा, जानकी पवन का पीछा करते हुवे बाहर आती है वहीं पवन प्रीता को गाड़ी में लेटा देता है और चादर बाहर फेंक देता है इधर जानकी आती है और वो चादर देखती है तभी उनको शक हो जाता है कि वो किसी चीज को चुरा कर ले जा रहा है इधर पवन गाड़ी स्टार्ट करके चला जाता है फिर जानकी उसका पीछा करती है लेकिन पवन कार से होता है तो वो चला 5 है इधर जानकी सोचने लगती है अब मैं क्या करूँ तभी पीछे से ऑटो वाला आता है, फिर वो ऑटो में बैठ जाती है और ऑटो वाले को गाड़ी जल्दी चलाने को कहती है।

kundali bhagya

दूसरी तरफ शर्लिन को आती है पृथ्वी की याद और वो उसे कॉल करती है लेकिन वो कॉल नहीं उठाता है जिसके बाद सर्लिन उसके घर के लैंडलाइन पर कॉल करती है और पृथ्वी की मां फोन उठाती है और वो शर्लिन को चुड़ैल बोलती है जिसके सर्लिन काफी गुस्सा हो जाती है उन दोनों के बीच थोड़ी कहा सुनी भी होती है फिर सर्लिन फ़ोन रख देती है। दूसरी तरफ जानकी ऑटो वाले को सफेद गाड़ी का पीछा करने के लिए कहती है लेकिन वो मना कर देता है फिर जानकी उसे बड़े मुश्किल से मनाती है जिसे देखने के बाद आपलोगों को काफी मज़ा आने वाला है। इधर पवन सिग्नल पर रुकता है उसके पीछे जानकी भी होती है तभी वो अपने दोस्त को कॉल करता है पृथ्वी को दूसरे घर ले आने के लिए फिर अपनी नकली मूंछे दाड़ी निकाल देता है फिर जानकी उसे देख जाती है। इधर लूथरा हाउस में रानू ऑन्टी माहिरा की बुराई करती है करन के सामने और वो कहती है मुझे इसके नाम प्रीता के अलावा कुछ पसंद नही आया, फिर वहां सब लोग आ जाते है और माहिरा को घूंघट हटाने के लिए कहते है। दूसरी तरफ पवन को देखने के बाद जानकी का शक और गहरा हो जाता है। फिर पवन प्रीता को लेकर घर चला जाता है वहीं लूथरा हाउस में सब लोग माहिरा को घूंघट उठाने के लिए कहते है तभी दादी आकर उसे बचा लेती है वो कहती है पहले रिसेप्सन होगा उसके बाद मुंहदिखाई की रश्म।

Leave a Comment