Kundali bhagya 29 September 2020 Written update-
कुंडली भाग्य नाटक के 29 सितंबर के एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा, करन माहिरा का हांथ पकड़कर बाहर रश्म के लिए लेकर जाता है वहीं पवन बहोत ही गुस्से में में दिखाई देगा वो कहता है मैं रावण हु और यहां सीता हरण के लिए आया हूं और सीता का हरण वैसे ही होगा जैसे होना चाहिए इधर समीर सृस्टि को कहता है कि कल रमोना आंटी जा रही है और हो सकता है माहिरा भी चली जाए जिसके बाद सृस्टि बहोत खुश दिखती है तभी वहां कृतिका आ जाती है और वो समीर को वहां से जाने के लिए है फिर समीर चला जाता है वहीं सृष्टि कृतिका को गले मिलने जाती है लेकिन कृतिका वहां से जाने लगती है फिर सृष्टि उसे रोकती है और कहती है क्यों जा रही हो प्रॉब्लम क्या है तभी कृतिका कहती जो तुम और तुम्हारी बहन कर रही है वो बहोत गलत है, दूसरी तरफ करन माहिरा को लेकर जा रहा होता है वहीं पवन भी प्रीता को कंधे पर लेकर बाहर जाता है तभी प्रीता हो होश आता है और वहां रखी वस्तु से प्रीता पवन के सर पर प्रहार कर देती है और वो प्रीता को जमीन पर गिरा देता है फिर वो प्रीता को उठाने जाता है लेकिन प्रीता फिर उसके पैर पर मारती है, ये सब आवाज सुनकर करन वहां देखने आता है जिसके बाद पवन प्रीता को खींचकर उसका मुह बन्द कर देता है और क्लोरोफार्म सूंघाकर प्रीता को बेहोश कर देता है, वहीं करन को लगता है ये उसका बहम है और वो वहां से चला जाता है,
दूसरी तरफ शर्लिन और सृस्टि में कहा सुनी होती है ,वहीं पवन प्रीता को चादर से ढंककर बाहर लेकर जाने लगता है वहीं जानकी उसे देख जाती है वो कहती है ये बन्दा कुछ ठीक नहीं लग रहा और वो उसे सबक सिखाने के लिए जाती है, दूसरी तरफ करन माहिरा को लेकर रानू आंटी के पास जाता है और वो उनको उससे मिलता है तभी करन को कोई बुलाता है और वो चला जाता है, रानू आंटी माहिरा का चेहरा देखती है और वो उन्हें पसंद नहीं आती वो उससे नाम पूछती है जिसके बाद वो माहिरा बताती है तभी रानू आंटी कहती है ऋषभ ने तो तेरा नाम प्रीता बताया था, माहिरा कहती है मेरा ऑफिसियल नाम माहिरा है लेकिन लोग मुझे प्यार से प्रीता बुलाते है फिर रानू आंटी माहिरा को कहती है तेरी ऊपर प्रीता नाम शूट नहीं करता उसके बाद माहिरा गुस्से में रानू आंटी की सुना देती है, तभी रानू आंटी नाराज हो जाती है और वो करन से उसकी शिकायत करने चली जाती है, तभी माहिरा परेसान हो जाती है।
आपको क्या लगता है क्या पवन और माहिरा पकड़े जाएंगे हमे कमेंट में जरूर बताएं।
Ha