Kundali bhagya 28 September 2020 Written update-
कुंडली भाग्य के 28 सितंबर के एपिसोड में माहिरा कहती है तुम्हारा गेम ओवर हो गया प्रीता इसके बाद वो प्रीता के सर पर स्टिक से जोरदार प्रहार करती है जिसके बाद प्रीता जमीन पर गिर जाती है और बेहोस हो जाती है वही माहिरा प्रीता को जगाने लगती है उसको लगता है कि प्रीता मर गयी फिर उसका हांथ छुटी है उसके बाद कहती है प्रीता सिर्फ बेहोस हुई है, यही तो चाहती थी मैं अब बस रावण की कमी है जिसके बाद होगा सीता का हरण।
इसके बाद होती है पवन की एंट्री वो घर मे घुसता है और वो करन से टकरा जाता है, इधर सृस्टि जा रही होती है तभी शर्लिन उसे कुछ लेने के लिए कहती है जिसके बाद सृस्टि मना कर देती है फिर सर्लिन कहती है तुम्हारी जगह यही है अंदर जाने की कोशिश मत करना तभी समीर आ जाता है। दूसरी तरफ पवन जानकी से टकरा जाता है और उनके बीच थोड़ी कहासुनी भी होती है वही दूसरी तरफ माहिरा कहती है यहां रिसेप्सन में जितने लोग आये है उनमें से 99% लोग ये नही जानते कि करन की पत्नी कौन है और आज वो लोग मुझे करन कि पत्नी के रूप में देखेंगे और मुझे रेस्पेक्ट और प्यार देंगे और वो बहोत ही एक्साइटेड दिखती है फिर वो पवन को देखने बाहर चली जाती है फिर वो पवन के साथ कमरे में आती है।
दूसरी तरफ करन रानू आंटी को प्रीता को दिखाने के लिए कहता है और प्रीता के कमरे की ओर जाने लगता है। दूसरी तरफ पवन माहिरा को डाँटता है वो कहता है तुम अब प्रीता को नुकसान पहुंचाने के बारे में सोचना भी मत क्योकि मेरा भाई इससे प्यार करता है फिर माहिरा कहती है तुम जो काम करने आये हो वो करो और जाओ यहां से इधर करन प्रीता की रूम की ओर आगे बढ़ता है इधर माहिरा पवन को बताती है कैसे प्रीता और करण की शादी हुई जिसके बाद पवन करन को दुश्मन मान लेता है, पवन प्रीता को लेकर बाहर जाने लगता है तभी कमरे में करन आ जाता है जिसके बाद पवन वहीं छुप जाता है।