Kundali bhagya 25 September 2020 written update | कुंडली भाग्य 25 सितंबर 2020

Kundali bhagya 25 September 2020 written update-

कुंडली भाग्य का 25 सितंबर का एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है आने वाले एपिसोड में, माहिरा प्रीता से कहती है, आज दुनिया देखेगी की  मिसेस करन लुतरा कौन है और वो सब मुझे देखेंगे वो कहती है प्रीता तुम्हे राम तो नही मिला पर मैने तुम्हारे लिए रावण ढूंढ लिया है। वहीं लूथरा हाउस सरला, जानकी और सृस्टि आती है और राखी उनका स्वागत करती है और उन्हें अंदर आने के लिए कहती है वहीं करीना सरला को बातें सुनाती है वहीं सरला आंटी भी उसका जवाब देती है वो कहती है प्रीता इस घर मे सबसे प्यार करती है इसलिए तुम भी उससे प्यार करो, वही करीना कहती है यदि मैं प्यार नहीं करूंगी तो आप जबरदस्ती मुझसे प्यार करवाएंगी, इधर प्रीता माहिरा से पूछती है किसकी बात कर रही हो तुम कौन है वो रावण तभी माहिरा कहती है बहोत जल्द मैं तुम्हारा मुह काला करने वाली हुं, वो कहती है मेरे और करन के बीच महेश अंकल, राखी आंटी यहाँ तक करन भी मुझे स्वीकार करने से मना कर दिया तो मैं उसको भी नहीं छोडूंगी तभी प्रीता उसे जोरदार थप्पड़ लगा देती है। इधर पवन भी लुतरा हाउस में एंट्री लेता है।

kundali bhagya

इधर सरला आंटी करीना को समझती है प्रीता इस घर इस परिवार से बहोत प्यार करती है वो महेश जी से बहोत प्यार करती है लेकिन करीना कहती है वो बस पैसों से प्यार करती है तभी सरला करीना की मां को कहती है आपको करीना को समझना चाहिए वो इस घर की बहू के बारे में ऐसी बात नहीं कर सकती। तभी रमोना वहां आ जाती है वो भी सरला को बहोत सुनाती है वो कहती है अगर मैं आपके जैसी होती तो आज कारन मेरा दामाद होता तभी सरला कहती है मै तो करन को कभी अपना दामाद नहीं बनाना चाहती थी लेकिन प्रीता को करन पसंद वो उसे ही अपना जीवन साथी बनाना चाहती थी तो इसलिए मैं बस अपनी बेटी का साथ देती हूं। तभी वहां सृस्टि आती है और वो सरला को लेकर चली जाती है।

इधर प्रीता माहिरा को कहती है जब तक मैं इस घर में रहूंगी तब तक इस घर की ढाल बनकर रहूंगी तभी माहिरा कहती है तुम इस घर की ढाल तभी बनोगी जब इस घर मे रहूंगी वहीं प्रीता कहती है मैं इसी घर मे रहूंगी। तभी प्रीता दरवाजा खोलकर बाहर जाने की कोशिश करती है लेकिन माहिरा उसे धकेल देती है वो कहती है मैं तुम्हे यहां से कहीं नही जाने दूँगी, उसके प्रीता फिर दरवाजा खोलने जाती है तभी माहिरा प्रीता के सिर पर स्टिक से मार देती जिससे प्रीता गिर जाती है और प्रीता मदद को चिल्लाने लगती है तभी माहिरा कहती है कोई नही आएगा यहां आएगा तो सिर्फ रावण।

कुंडली भाग्य नाटक के आने वाले वाले एपिसोड में प्रीता क्या कर सकती है हमे कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Comment