Kundali bhagya 24 September 2020 written update-
कुंडली भाग्य के 24 सितंबर के एपिसोड में होती है एंट्री पृथ्वी मल्होत्रा के छोटे भाई पवन की वो अपनी मां से पूछता है कि भाई किधर है वो मुझे एयरपोर्ट पर लेने नहीं आया तभी उनकी माँ उसे पृथ्वी और प्रीता की फ़ोटो दिखाती है और कहती है इस लड़की नाम प्रीता है और पृथ्वी उससे बहोत प्यार करता था और शादी करना चाहता था लेकिन शादी नही हो सकी और इसीलिए उसने पी रखी है और तुझे एयरपोर्ट पर लेने नहीं गया, फिर पवन पृथ्वी से मिलने उसके कमरे में जाता है लेकिन पृथ्वी सोया रहता है पवन उसे जगाने की कोसिस करता है लेकिन वो नही जागता है, तभी पृथ्वी के मोबाइल पर माहिरा का फ़ोन आने लगता है और पवन उठा कर बात करता है माहिरा उसे सारी बात बताती है और कहती है तुम आज प्रीता को उठाने वाले थे लेकिन क्या कर रहे हो तुम, तभी पवन माहिरा से कहता है मैं पृथ्वी नही उसका छोटा भाई पवन बोल रहा हूँ और वो माहिरा से उसका फ़ोटो और एड्रेस मांगता है,
इधर लूथरा हॉउस में प्रीता के रिसेप्सन की तैयारियां चल रही होती है, वहीं करीना राखी को कहती है कि आप प्रीता को जाकर समझा दीजिये की वो आज कोई ड्रामा ना करे फिर राखी आंटी प्रीता को जाकर समझाती है वो कहती है आज तुम्हारा रिसेप्शन है और ऐसा बर्ताव मत करना जिससे कि सबको लगे हमारे बीच मे कोई मनमुटाव है और मैं नही चाहती की हमारे परिवार की बेइज्जती हो समाज मे फिर वो प्रीता को तैयार होने के लिए कहती है।
इधर रमोना घर से जाने लगती है फिर सबलोग समझाते है, सबके समझाने के बाद रमोना रुक जाती है।
दूसरी तरफ प्रीता तैयार हो रही होती है तभी उसके कमरे में माहिरा आ जाती है और वो प्रीता से कहती आज रिसेप्शन में तुम नही तुम्हारी जगह मैं रहूंगी।