kundali bhagya 21 September 2020 written update | कुंडली भाग्य 21 सितंबर 2020

kundali bhagya 21 September 2020-
कुंडली भाग्य 21 सितंबर के एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा, प्रीता माहिरा और शर्लिन को चिढ़ाती है वो उनसे कहती तुम दोनों सोच रही होगी मेरे हलवे में लाल मिर्च का पाउडर मिलाया था इसके बाद भी हलवा सबको पसन्द कैसे आया, वो बताती है दरअसल हुआ ये, प्रीता अपने माँ से फोन पर बात करके किचेन में आती है और वो अपने हलवे को चलाने लगती है वहीं सर्लिन और माहिरा पीछे बाउल लेने चली जाती है तभी प्रीता चूल्हे पर लाल मिर्च का पाउडर देखती है इसके बाद वो हलवे को सूंघती है और उसे पता चल जाता है इसमें मिर्च का पाउडर डला है तभी जल्दी से प्रीता माहिरा के हलवे में नमक मिला देती है। 
तभी माहिरा प्रीता से पूछती है हमने हलवे में मिर्च पाउडर मिला दिए थे उसका क्या इसके जवाब में प्रीता कहती है मैने दो हलवे बनाये थे पहले को फ्रीज में स्टोर कर दिया था और  को चूल्हे पर छोड़ दिया। फिर मैं फ्रिज वाले हलवे को दोबारा गर्म करके सबको खिलाया।
kundali bhagya

फिर प्रीता माहिरा को कहती है कि तुम ये सब हरकतें छोड़ दो कहीं ऐसा ना हो कि एक दिन तुम इस घर से बाहर चली जाओ वहीं माहिरा शर्लिन को भी सुनाती है, इन दोनों को बातें सुनाकर प्रीता चली जाती है जिसके बाद माहिरा बहोत गुस्से में दिखती है। इधर करन गिरीस से कोल्ड्रिंक मांगता है जिसके बाद प्रीता गिरीस को मना कर देती है वो कहती है उसको जुकाम हुआ है कोल्ड्रिंक पीने से उसकी तवियत खराब हो सकती है।
वही दूसरी तरफ राखी आंटी प्रीता से कहती है हम तुम्हारी रिसेप्सन और मुंहदिखाई की रश्म एक साथ करना चाहते है वहीं करीना ऐसा न करने को कहती है। वहीं ऋषभ शर्लिन को समझता है वो कहता है तुम्हे हमेशा से अच्छी जेठानी बनाना था न तुम्हे अपनी देवरानी से प्यार करना था, वो प्रीता की ओर इशारा करते हुए कहता है वो रही देवरानी उन्हें इस घर मे प्यार और इज्जत मिलना चाहिए, मैं तुमसे यही उम्मीद करूँगा। 
इधर माहिरा काफी परेसान दिखाई देती है और वो शर्लिन को भी अपने रूम से भगा देती है, दूसरी तरफ समीर सृष्टि को कॉल करता है और वो प्रीता के रिसेप्शन के बारे में बताता है जिसके बाद सृष्टि बहोत खुश होती है और वो अपने माँ को बताती है जिसके बाद सरला भी काफी खुश होती है फिर सृष्टि समीर को कहती है तुम हमे इनवाइट करने के लिए कॉल किये हो न जिसके बाद समीर कहता है नही मैने ऐसे ही कॉल किया है, किसको इनवाइट करना है किसको नही ये निर्णय तो घर के बड़े लोग लेंगे, इसके बाद सृस्टि काफी नाराज दिखती है वो गुस्से में अपना फोन भी फेंक देती है।
इधर करन गिरीस को कोल्ड्रिंक न लाने के लिये डाँटता है।
कुंडली भाग्य के सभी एपिसोड्स आप Zee5 app पर देख सकते है।

Leave a Comment