Kundali bhagya 01 October 2020 written update | कुंडली भाग्य 01 अक्टूबर 2020

Kundali bhagya 01 October 2020 written update-

कुंडली भाग्य के 01 अक्टूबर के एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा माहिरा को शर्लिन की मां और रमोना देख जाती है और वो समझ जाती है माहिरा के मन मे क्या चल रहा है वहीं सरला प्रीता से मिलने जाती है लेकिन रमोना उन्हें रोक लेती है। दूसरी तरफ जानकी पृथ्वी के घर तक पहुंच जाती है और वहां बहोत सारे गुंडे देखकर वो डर जाती है और वो प्रीता को फोन लगाती है उन्हें लगता है ये जरूर कोई लूथरा हाउस से बड़ा समान चुराकर लाएं है लेकिन प्रीता फोन नही उठाती है फिर जानकी सृस्टि को फ़ोन लगाती है बट सृस्टि भी फोन नहीं उठाती है। इधर पवन पृथ्वी को होश में लाने की कोशिश करता है लेकिन पृथ्वी होश में नहीं आता फिर पवन पृथ्वी को उसके कमरे में पृता के साथ रख देता है  जिसके बाद प्रीता को होश आता है उसे समझ में नहीं आता की वो कहाँ आ गयी वहीं प्रीता की आवाज सुनकर पवन आ जाता है।

kundali bhagya

फिर फिर प्रीता उससे उसका नाम पूछती है जिसके बाद वो अपना नाम पवन मल्होत्रा बताता है फिर प्रीता पूछती है मैं यहां कैसे आयी फिर प्रीता को समझ आ जाता है कि माहिरा जिस रावण की बात कर रही थी वो यही है फिर वो उससे कहती है मुझे पता है माहिरा ने तुम्हे पैसे दिए मुझे किडनैप करने के लिए मैं तुम्हे डबल पैसे दूँगी यहां से जाने देने के लिए फिर पवन पृथ्वी को दिखाता है लेकिन प्रीता को लगता है जिसने पृथ्वी को भी किडनैप किआ है इसलिए वो दोनों को छोड़ने के लिए कहती है फिर पवन प्रीता को समझाता है कि वह पृथ्वी का छोटा भाई है वो प्रीता को अपनी और पृथ्वी की फ़ोटो दिखाता है फिर पवन प्रीता को भाभी बुलाता है लेकिन प्रीता कहती मैं तुम्हारी भाभी नहीं हूं क्योंकि मेरी शादी पवन से नहीं बल्कि करन से हुई है जिसके बाद पवन काफी गुस्सा हो जाता है वो सामान को इधर उधर फेंकने लगता है और प्रीता के सर पर गन तान देता है फिर वो उससे माफी भी मांगता है।

दूसरी तरफ रमोना माहिरा को बचाने के लिए सरला से माफी मांगती है।

Leave a Comment