kumkum bhagya 21 September 2020-
कुमकुम भाग्य के 21 सितंबर 2020 के एपिसोड में आप देखेंगे कि, दुष्यन्त पंडित जी को सुरु से मंत्र पढने को कहता है। पंडित मंत्र पढ़ते हुवे दुल्हन का गठबंधन करने के लिए उसके पिता को बुलाता है लेकिन दुष्यन्त चौबे मना कर देता और उसका गठबंधन करने के लिए अभी को कहता है। और इधर दादी जी प्रज्ञा को फोन करती है और उससे झूठ बोलती है तभी प्रज्ञा प्राची से बात करने को कहती है लेकिन दादी जी उसे मना कर देती है। इधर अभी प्राची और रनवीर का गठबंधन करता है, फिर अभी रनवीर से बाते करता है और कहता है कि माया के बड़े पापा के लिए कुछ लोग आने वाले है। वही दूसरी तरफ किडनैपर किसी एक को मारने के लिए आलिया को फोन करता है।
इधर पल्लवी सरिता आंटी से मायूस होकर बाते करती है। और इधर सहाना राहुल को होश में लाने के लिए ब्लैक कॉफी लेकर आती है और उसे पिलाती है तभी आलिया आर्यन की आवाज सुन लेती है और कमरे के अंदर आ जाती है और आर्यन से राहुल के बारे में पूछती है तभी आर्यन बताता है कि ये माया का बॉयफ्रेंड है और यहां उससे शादी करने ने लिए आया है। और इधर किडनैपर आलिया को वीडियो कॉल करता है और पूछता है किसको मरना है आलिया कहती है कि कैमरा उनके तरफ ले जाओ, किडनैपर वहाँ जाता है तभी रिया उसके सर पर बोतल फोड़ देती है और वहां से भाग जाती है। और फिर माया भी भाग जाती है, वही दूसरी तरफ अभी बिक्रम को बाहर लेकर आता है और अपने आदमियों से मिलता है। और इधर माया दोबारा से पकड़ी जाती है और रिया भाग जाती है वही दूसरी तरफ अभी बिक्रम के हाथों में गन देता है चलाने के लिए।
कुमकुम भाग्य के सभी एपिसोड्स आप zee5 app पर देख सकते हैं।