कैसे हुई क्रिकेट की सुरुआत, जानें क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य

आज के समय मे क्रिकेट लगभग हम सभी का लोकप्रिय खेल बन चुका है और हम इसे खेलने और देखने मे काफी रुचि रखते है लेकिन क्रिकेट के के बारे में कुछ ऐसे रोचक तथ्य है जो कि आप नहीं जानते होंगे. आज इस लेख में हम क्रिकेट से जुड़ी कई तथ्यों के बारे में बात करेंगे. आपको बता दे कि क्रिकेट एक इंग्लिश शब्द है और इसे हिंदी में क्षेत्ररक्षण के नाम से जाना जाता है.
cricket-tathya

कैसे हुई क्रिकेट की उत्पत्ति- वैसे तो क्रिकेट की मूल जानकारी तब हुई जब कि इसे इंग्लैंड ने अपना प्रमुख खेल बना लिया इसे बाद 1725 में इसे कई देशों ने खेलना सुरु किया लेकिन माना जाता है कि इसे 1550वीं सदी में खेला जाता था इसकी सुरूआत मध्ययुगीन काल में वेल्ड में हुई जो कि केंट और सुसेक्स के बीच स्थित है. क्रिकेट के बारे में उपलब्ध जानकारी से पता चलता है कि यह मूल रूप से बच्चों का खेल हुआ करता था इसके बाद 17वीं शताब्दी में कुछ कर्मचारियों ने इसे खेलना सुरु किया इसके बाद चार्ल्स के प्रथम शाशनकाल के दौरान इसके संरक्षकों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई क्योकि उनको ये लगता था कि इसमें जुआ खेलने की गुंजाइश है और इसी कारण से ये कई देशों में फैलता गया।

इसका नाम क्रिकेट कैसे पड़ा-1598 में सबसे आरम्भिक काल मे इसे क्रक्केट नाम से जाना जाता था। दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड और फ्लैंडर्स के प्रांत, जो तब बरगुंडी के डच के अंतर्गत था, इसके बीच मजबूत मध्ययुगीन व्यापार संबंध के हवाले से कहा गया कि यह नाम पुरानी अंग्रेजी के अनुसार क्रीक या क्राइके से किया लिया गया है जिसका मतलब लाठी होता है सामुएल जॉनसन के अंग्रेज़ी भाषा के शब्दकोश (1755) में उन्होंने क्रिकेट की उत्पत्ति को एक छड़ी से बताया है।
जुआ के रूप में खेला जाता था क्रिकेट-अठ्ठारहवीं सदी में क्रिकेट को जुआरियों ने जुआ का अच्छा स्रोत मानते थे क्योकि इसमें वो अपनी टीम बनाकर अपने दावे को मजबूत कर सकते थे।

क्रिकेट पर संकट- जब 18वीं सदी में सात साल का युद्ध हुआ तब क्रिकेट को असली संकट का सामना करना पड़ा क्योकि युद्ध के कारण प्रमुख मैच नही हो रहे थे और इसका मुख्य कारण निवेश न होना और खिलाड़ियों की कमी थी। परन्तु क्रिकेट उस समय अपने आप को बचाने में सफल रहा.उसके बाद 19वीं सदी में नेपोलियन युद्ध के चरम अवधि के दौरान कोई मैच नही हुवे इसका भी मुख्य कारण खिलाड़ियों की कमी और निवेश न होना था। लेकिन धीरे-धीरे यह खेल आगे बढ़ा।

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की सुरुआत-सबसे पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की सुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच 1844 में हुआ था।
इसके बाद 1862 में पहली बार अंग्रेजी पेशेवरों की टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरा की।
1877 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो एकादश मैच खेला इसी से टेस्ट मैचों का उद्घाटन माना जाता है और इसके अगले ही साल ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का दौरा किया जो कि शफल रहा।

जब एक ओवरों में 4 बॉल हुआ करती थी-आपको बता दे कि 1889 तक एक ओवर में सिर्फ चार बॉल हुआ करती थी।जिसके बाद पांच बॉल प्रति ओवर कर दिया गया और 1900 में पांच गेंदों को हटाकर छह गेंद कर दिया गया पर सन 1922 में ऑस्ट्रेलिया  और न्यूजीलैंड ने एक ओवर में आठ गेंदे खेलने लगी और बाद में इंग्लैंड ने इसे एक्सपेरिमेंट करने को सोचा लेकिन सन 1939 के दूसरे विश्व युद्ध के चलते उसका यह एक्सपेरिमेंट पूरा नही हो सका और वो एक ओवर में छह बॉल वाले नियम पर ही खेलता रहा और सन 1978-1980 के बीच सभी देश छह बॉल वाले नियम पर ही खेलने लगे।

इससे जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद!

Leave a Comment